निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 62 मरीजों की जांच, 5 को मोतियाबिन्द

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 62 मरीजों की जांच, 5 को मोतियाबिन्द

इटारसी। सेवा सदन प्राथमिक आंख जांच केंद्र इटारसी (Seva Sadan Primary Eye Checkup Center Itarsi), वेन गिविंग फाउंडेशन (Wen Giving Foundation), मिशन फॉर विजन (Mission for Vision) तथा बाबा गोदड़ी वाला धाम (Baba Goddi Wala Dham) के सहयोग से वर्ल्ड साइट डे (World Sight Day) के उपलक्ष्य में ग्राम घाटली (Village Ghatli) में निशुल्क नेत्र जांच शिविर (Free Eye Checkup Camp) आयोजन किया गया।

शिविर में 62 ग्रामीणों के नेत्रों की जांच ऑप्टोमेट्रिस्ट सत्यवीर सिंह (Optometrist Satyaveer Singh) ने की, जिसमें 25 मरीजों को दृष्टिदोष, 5 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया। परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी ने बताया कि चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों को 12 अक्टूबर 2023, दिन गुरुवार को सेवा सदन आई हॉस्पिटल संत हिरदाराम नगर (Seva Sadan Eye Hospital Sant Hirdaram Nagar) निशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा।

इटारसी सेवा सदन आंख जांच केंद्र से कम्युनिटी हेल्थ वर्कर सुश्री कनक ठाकुर, डाटा एंट्री ऑपरेटर शेल्जा पुरानकर, परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी उपस्थित रहे। शिविर में बाबा गोदड़ी वाला धाम से वरिष्ठ समाजसेवी सन्मुखदास चेलानी, घाटली से जन स्वास्थ्य रक्षक मनोज चौधरी का विशेष योगदान रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!