इटारसी। कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत (SS Rawat)के निर्देशन व मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव चुनाव अंतर्गत आज मतदान जागरूकता (स्वीप) के तहत कार्रवाई की गई।
इस दौरान विधानसभा सिवनी मालवा (Seoni Malwa), सोहागपुर (Sohagpur) अंतर्गत जनपद पंचायत केसला (Kesla) के विभिन्न ग्राम पंचायत व सरकारी भवन स्कूलों, निजी संपत्ति, सार्वजनिक संपत्ति आदि में संपत्ति विरूपण कार्यवाही कर मतदाता जागरूकता अंतर्गत कार्यक्रम किए। इस अवसर पर मतदान केंद्रों पर खेल प्रतियोगिता करवाई गई।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के ग्रामीणों ने खेलों में हिस्सा लिया। इनके माध्यम से मतदान की आवश्यकता और महत्वता की जानकारी बीएलओ (BLO) द्वारा दी गई।