- देश भर से 1150 खिलाड़ी आएंगे, बैडमिंटन, शतरंज में हाथ अजमाएंगे
नर्मदापुरम। 68वी शालेय राष्ट्रीय बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता आज से संभाग मुख्यालय पर शाम 3 बजे से विधिवत प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में से 1150 खिलाड़ी और 400 अधिकारी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने शतरंज के लिए नर्मदा कॉलेज की इंडोर स्टेडियम और बैडमिंटन के लिए बुधवाड़ा स्थित नर्मदा शिक्षा समिति के बैडमिंटन हाल का चयन किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शनिवार सुबह से ही खिलाडिय़ों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 3 होगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ में अतिथि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा पटेल, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे तथा विशिष्ट ओलंपियन विवेक सागर प्रसाद उपस्थित रहेंगे।
13 समिति संभालेंगी व्यवस्था
प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विभाग ने13 समितियों का गठन किया है। इन समितियों में 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खिलाडिय़ों के आवागमन के लिए 20 बसों का अधिग्रहण परिवहन अधिकारी ने किया है, साथ ही अन्य स्कूलों की 20 बसों को भी इस काम में उपयोग किया जाएगा।