जिलेभर में 723 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बने

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में 16 से 24 नवंबर तक विकासखंड स्तर पर आयोजित दिव्यांग शिविरों में कुल 2064 हितग्राहियों को पंजीयन हुआ और इसमें से 723 दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Disability certificates) बनाए, 338 हितग्राहियों के यूडीआईडी कार्ड जनरेट किये।
उप संचालक, सामाजिक न्याय प्रमिला वाईकर (Deputy Director, Social Justice Pramila Waikar) ने बताया है कि बनखेड़ी में कुल 246 पंजीयन हुए जिसमें से अस्थिबाधित 27, मानसिक मंदता के 11, श्रवण बाधित का 1 एवं दृष्टि बाधित के 11 प्रमाण पत्र बनाए गये। पिपरिया में 244 पंजीयन में से अस्थिबाधित 54, मानसिक मंदता के 34, श्रवण बाधित का 13 एवं दृष्टि बाधित के 6 प्रमाण पत्र, सोहागपुर में 333 पंजीयन में से अस्थिबाधित 49, मानसिक मंदता के 53, श्रवण बाधित का 6 एवं दृष्टि बाधित के 12 प्रमाण पत्र, बाबई में 244 पंजीयन में से अस्थिबाधित 50, मानसिक मंदता के 42, श्रवण बाधित का 3 एवं दृष्टि बाधित के 7 प्रमाण पत्र, केसला में 424 पंजीयन में से अस्थिबाधित 56, मानसिक मंदता के 49, श्रवण बाधित का 12 एवं दृष्टि बाधित के 12 प्रमाण पत्र, सिवनी मालवा में 331 पंजीयन में से अस्थि बाधित 73, मानसिक मंदता के 53, श्रवण बाधित का 6 एवं दृष्टि बाधित के 25 प्रमाण पत्र तथा होशंगाबाद/इटारसी में आयोजित शिविर में कुल 242 पंजीयन में से अस्थि बाधित 23, मानसिक मंदता के 20, श्रवण बाधित का 2 एवं दृष्टि बाधित के 13 प्रमाण पत्र बनाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!