इटारसी। पहाड़ों के अलावा बैतूल और छिंदवाड़ा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद तवा बांध के 9 गेट खोलने पड़े। रात दस बजे बांध के गेटों की संख्या बढ़ाई गई है। बांध के 9 गेटों को सात फुट तक खोलकर 98325 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। उधर रायसेन जिले में भी बारिश होने से रात 10 बजे बारना बांध के चार गेट डेढ़ मीटर तक खोलकर 17770 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा और बारना का पानी नर्मदा में आने से नर्मदा नदी का पानी भी तेजी से बढ़ेगा।
तवा बांध का वर्तमान में जलस्तर 1158.60 फुट हो गया है, जबकि पिछले चौबीस घंटे से भी अधिक समय से लगातार तवा बांध के गेट खुले हुए हैं। 15 अगस्त तक बांध में 1160 फुट तक पानी रखना है। इसके बाद बांध का जलस्तर 31 अगस्त तक 1163 फुट तक रखना है। वर्तमान में बांध अपनी जलभराव क्षमता का 78.19 प्रतिशत ही भरा है। बारिश की संभावना देखते हुए बांध के पानी को निकाला जा रहा है। इस माह के अंत से पूर्व ही इस माह का गवर्निंग लेबल से अधिक पानी आ सकता है। दोपहर में बांध में पानी की आवक कम होने से बांध के सात गेट से तीन गेट कर दिये थे। लेकिन, दिन में बारिश होने के बाद बांध में तेजी से पानी आने पर फिर से बांध के गेटों की संख्या और निकाले जाने वाले पानी की मात्रा बढ़ाई गई है।