तवा-बारना के गेट खुले, नर्मदा में बढऩे लगा जलस्तर

तवा-बारना के गेट खुले, नर्मदा में बढऩे लगा जलस्तर

– नर्मदापुरम सहित आसपास के जिलों में बारिश का रेडअलर्ट
इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के सभी तेरह गेट खुले हुए हैं। पहाड़ों के अलावा बैतूल (Betul), छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में भारी बारिश होने से बीती रात से तवा बांध के सभी तेरह गेट 10 फीट तक खोल दिये गये हैं जो अभी तक जारी है। बांध से 197678 क्यूसेक (Cusack) पानी छोड़ा जा रहा है। आज सुबह 8 बजे की स्थिति में बांध का जलस्तर 1158.90 फुट है।
रात में तवा जलाशय (Tawa Reservoir) में करीब 90 मिलीमीटर वर्षा हुई। सारणी (Sarani) के सतपुड़ा बांध (Satpura Dam) से भी वर्तमान में पांच हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। रात में यहां से 17 हजार क्यूसेक आ रहा था, वहां रेनफाल (Rainfall,) कम होने से अभी पानी की मात्रा घटायी गई है।

हैवी रैनफाल का रेड अलर्ट

नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) और इसके आसपास के जिलों में भी हैवी रैनफाल (Heavy Rainfall) का रेड अलर्ट (Red Alert) है। यह 15 मिमी प्रतिघंटे की दर से हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम के बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा (Harda) जिलों के साथ ही छिंदवाड़ा (Chhindwara), बालाघाट (Balaghat), सिवनी (Seoni) जिलों में हैवी रैनफाल की संभावना है, यहां की वर्षा जिले के कुछ हिस्सों को प्रभावित करती है। इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, सीहोर, भोपाल, रायसेन, आगर-मालवा, विदिशा, शाजापुर, उज्जैन, राजगढ़, गुना, मंदसौर और रतलाम जिलों में भारी से भारी वर्षा की संभावना है। मप्र के नीमच, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी में मध्यम वर्षा हो सकती है जो 5 से 15 मिमी तक हो सकती है।

नर्मदा की स्थिति

तवा और बारना बांध (Barna Dam) से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। वर्तमान में नर्मदा का जलस्तर 949 फुट है। तवा बांध के तेरह गेट से तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है जो बांद्राभान (Bandrabhan) में नर्मदा में जाकर मिलता है वहीं बारना बांध (Narmada) के छह गेट 2 मीटर तक खोलकर 30417 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी भी नर्मदा में आ रहा है, जिससे जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!