बैतूल और पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश, तवा बांध के 9 गेट 7 फीट तक खोले

बैतूल और पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश, तवा बांध के 9 गेट 7 फीट तक खोले

इटारसी। बैतूल, सारणी, पचमढ़ी और पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के बाद तवा डैम में तेजी से पानी आना शुरू हो गया हैं। तवा डैम में तेजी से पानी आने के बाद डैम के गेटों की संख्या और ऊंचाई बढ़ाई गई हैं।

वर्तमान में तवा बांध के 9 गेट 7 फीट तक खोल कर 98325 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। तवा कंट्रोल रूम (Tawa Control Room) के अनुसार बैतूल, सारणी और पचमढ़ी में तेज बारिश के बाद वहां से पानी बांध में आ रहा हैं। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1158. 60 फिट है।

31 जुलाई तक गवर्निंग लेवल 1158 फीट तक बांध में पानी रखना हैं। इसी कारण से जो ओवर पानी है, उसे गेट से निकाला जा रहा है। सारनी क्षेत्र में भी ज्यादा बारिश होने के कारण सतपुड़ा बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जो तवा बांध में ही आ रहा हैं।

बांध में कब कितना पानी रखना हैं।

(गवर्निंग लेवल)

31 जुलाई तक – 1158 फुट (352.95 मी.)
15 अगस्त तक – 1160 फुट (353.56 मी.)
31 अगस्त तक – 1163 फुट (354.48 मी.)
15 सितंबर तक – 1165 फुट (355.09 मी.)
30 सितंबर तक – 1166 फुट (355.40 मी.)

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!