जिले में 9 पॉजिटिव, 9 ही स्वस्थ हुए

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज जिले में 9 नये व्यक्ति कोरोना (Corona) से संक्रमित पाये गये हैं। इसके साथ ही विभिन्न कोविड केयर सेंटर (Covid Care center) में भर्ती 9 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज (Discharge) भी किया गया है। आज के 9 मिलाकर अब तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2989 हो गई है। आज 264 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जबकि आज 367 नये सेंपल जांच के लिए एकत्र किये हैं। अब तक हुए 35,125 सेंपल में से 34403 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिनमें 30251 नेगेटिव रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2885 मरीजों को विभिन्न कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों से स्वास्थ लाभ देकर डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 54 है, जिनमें से 44 लोगों का उपचार जिले में ही चल रहा है जबकि 10 का उपचार जिले से बाहर किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!