लिवर फाइब्रोस्कैन की जांच पर 90 फीसद की छूट, 25 को लगेगा शिविर

Post by: Rohit Nage

90 percent discount on liver fibroscan test, camp to be held on 25th
  • – 25 सितंबर, बुधवार को लगेगा गुरुनानक मेडिकल सेंटर में शिविर

इटारसी। फैटी लिवर एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें लिवर में फैट या चर्बी जमा जाती है। लिवर में फैट जमा होने की संभावना उन लोगों में ज्यादा होती है जिनमें मोटापा, डायबिटीज या ब्लड में कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा हो। समय पर इसका इलाज न मिले तो परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं। अत: लिवर की जांच कराना जरूरी होता है।

इटारसी में गुरुनानक मेडिकल सेंटर लकडग़ंज, चामुंडा चौराह पर 25 सितंबर 2024, बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुनाक मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. ताविश अरोरा ने कहा कि लिवर फाइब्रोस्कैन एक अल्ट्रा साउंड टेस्ट के समान है जो लिवर के संक्रमण का निदान करने के लिए लिवर की कठोरता को मापता है।

आमतौर पर इसकी जांच पांच हजार रुपए में होती है, लेकिन इस शिविर में केवल पांच सौ रुपए में यह जांच की जाएगी। अपॉइंटमेंट के लिए 9964791424 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!