इटारसी। आयुध नगर (Ayudh Nagar) से विगत 9 एवं 10 जून की रात अज्ञात ने टाइप-ए आवास के पास से एक मोटर सायकिल चुरा ली है। फरियादी ने पथरोटा थाने (Pathrota Thana) में दस दिन बाद बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाइप-ए निवासी मुकेश पिता बैनी प्रसाद काकोडिय़ा 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 9-10 जून की रात उनकी बाइक क्रमांक एमपी 05 एमएल 1257 को अज्ञात ने चुरा लिया है। चोरी गयी बाइक की कीमत बीस हजार रुपए बतायी गयी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आयुध नगर से बाइक चोरी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com