बनखेड़ी में सबसे अधिक तो सिवनी मालवा में सबसे कम वर्षा

Post by: Rohit Nage

इटारसी/होशंगाबाद। जिले में पिछले चौबीस घंटे में बनखेड़ी (Bankheri) में सबसे अधिक वर्षा हुई है और सबसे कम सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में। पचमढ़ी (Pachmarhi) और पहाड़ों पर हुई वर्षा का असर तवा बांध (Tawa Dam) के जलस्तर पर पड़ा है। तवा बांध में पिछले चौबीस घंटे में डेढ़ फुट से भी अधिक पानी बढ़ गया है।

तवा बांध में पचमढ़ी और पहाड़ों में बारिश से पानी बढ़ता है, पचमढ़ी में 98 मिलीमीटर और तवा के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में 57 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटे में वर्षा पर नजरें दौड़ाएं कि सबसे अधिक 150 मिमी बनखेड़ी में और सबसे कम 24 मिमी सिवनी मालवा में दर्ज की गई। इसी तरह से होशंगाबाद (Hoshangabad) में 57.2, पिपरिया (Pipariya) 56 मिलीमीटर, सोहागपुर (Sohagpur) 55.2, डोलरिया (Dolaria) में 98 मिमी, इटारसी (Itarsi) 45.4 मिमी और बाबई (Babai) में 35 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। आज सुबह तवा बांध का जलस्तर 1119.90 फुट दर्ज किया गया जो गुरुवार की सुबह 1118.20 था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!