इटारसी। पहाड़ों पर हो रही बारिश से तवा बांध (Tawa Bandh) के पानी में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज की स्थिति यह रही कि सुबह से दोपहर तक छह घंटे में महज पांच और फिर दोपहर बाद केवल दो घंटे में करीब 9 इंच पानी तवा में बढ़ा है। जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के एसडीओ एनके सूर्यवंशी (SDO NK Suryavanshi) के अनुसार आज सुबह 6 बजे तवा बांध का जलस्तर 1126.60 था जो दोपहर में बढ़कर 1127.10 और शाम 4 बजे 1128 फुट हो गया है। तवा बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र के अलावा बैतूल और पचमढ़ी में भी अच्छी बारिश हो रही है, और यह सारा पानी तवा में आने से बढ़ोतरी हो रही है।
सारणी बांध के गेट खुले
बैतूल और सारणी क्षेत्र सहित इससे लगे पहाड़ी इलाकों में जोरदार वर्षा होने से सारणी स्थित सतपुड़ा बांध (Satpuda Bandh) का जलस्तर बढ़ा है और वहां से पांच गेट एक-एक फुट खोलकर लगभग 4200 क्यूसेक पानी तवा में छोड़ा जा रहा है। इस कारण भी तवा के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है। यदि इसी तरह से बारिश होती रही तो हो सकता है कि जुलाई माह के निर्धारित जलस्तर मिल जाये।