रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
होशंगाबाद। मिशन मोड (Mission Mode) में जिला अस्पताल का कायाकल्प किया जाए। निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारी व संबंधित एजेंसी सेवा भावना से कार्य करें। यह बात कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में कही। बैठक में पीयूष शर्मा, एसडीएम फरहीन खान, सिविल सर्जन डॉण् दिनेश देहलवार एवं रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहें। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में निरंतर इंक्रीमेंटल सुधार कार्य किए जाए। साथ ही ओपीडी आईपीडी पंजीयन कक्ष के सामने मरीजों के लिए बेहतर बैठक व्यवस्था कर सौंदर्यीकरण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देषित किया। मरीजों व उनके परिजनों की सुविधाओं के लिए अस्पताल के विभिन्न वार्डो में प्रोटोकॉल अनुसार साइन बोर्ड लगाए व डाॅक्टरों की डयूटी चार्ट डिस्प्ले किया जाए। इसके साथ ही अस्पताल में अनाउंसमेंट मैकेनिज्म बनाया जाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़े अनावश्यक खराब वाहनों को आरटीओ के समन्वय से निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिसर के खाली पडे जगहों पर पौधारोपण किया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रतिभूति कागज कारखाना से सीएसआर अंतर्गत प्राप्त 300 हाइड्रोलिक बेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिए गए हैं। पूर्व के बेड्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिफ्ट किया जा रहा हैं।