हॉकी सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण कल वर्धमान में

Post by: Poonam Soni

इटारसी। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सेमीफाइनल मैच खेलेगी। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बेल्जियम से सुबह 7 बजे होगा। इस मैच का बड़े स्क्रीन पर सीधा प्रसारण हॉकी प्रेमियों, जिला हॉकी संघ के सदस्यों को वर्धमान स्कूल के सभागार में दिखाने का इंतजाम किया गया है। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, सर्वप्रीत सिंघ सैनी, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा ने बताया कि सुबह 7 बजे से सीधा प्रसारण होगा। इस दौरान डीएचए के सदस्य, हॉकी प्रेमी, नन्हें हॉकी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे और अपने देश की टीम को ओलिंपिक में खेलते देखेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!