नेशनल लोक अदालत : 36 खण्डपीठ करेंगी 21869 प्रकरणों की सुनवाई

Post by: Manju Thakur

इटारसी/ होशंगाबाद। जिले में 11 सितंबर, शनिवार को होने वाली नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) में प्रकरणों की सुनवाई हेतु प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद आलोक अवस्थी ने 29 न्यायिक एवं 07 गैर न्यायिक कुल 36 खण्डपीठों का गठन किया है, जो न्यायालय में लंबित 2637 प्रकरणों की एवं 19232 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई करेगी। प्रिलिटिगेशन प्रकरणों (Prelitigation Cases) में विद्युत बकाया राशि के 6757, बैंक रिकवरी के 9288, जलकर एवं संपत्तिकर बकाया राशि के 2628, बीएसएनएल की बकाया राशि के 559 कुल 19232 प्रीलिटिगेशन प्रकरण है।
नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग तथा नगरीय निकाय से संबंधित प्रकरणों में भारी छूट भी विभागों द्वारा प्रदान की जा रही है। प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक अवस्थी द्वारा जनसाधारण से अपील की गई है कि जिनके प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किये जा सकते हों, वे इस अवसर का अवश्य लाभ उठायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!