रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

केसला के सेंटरों पर लक्ष्य से अधिक टीकाकरण

रीतेश राठौर, केसला। आज बुधवार को आदिवासी विकास खंड केसला के ग्राम डांडीवाड़ा में कोविड टीकाकरण सेंटर पर तहसीलदार श्रीमती निधि पटेल ने निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों में वैक्सीन को लेकर उत्साह है। लोग अपने-अपने नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। सेंटर पर अधिक भीड़ होने पर तहसीलदार ने लोगों को लान से आने को कहा। साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन कराया गया।
गांव में घर घर जाकर पीले चावल डाल कर लोगों को वेक्सीनेश महाअभियान का निमंत्रण दिया।
ग्राम डांडी वाला में 200 का टारगेट था। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण 502 और मंगाए गए। पंचायत भवन केसला में 150 डोज का टारगेट था जिसमें 145 एक्ट्रा डोज और लगाये। यहां कुल मिलाकर 295 टीके लगे।
आदिवासी विकास खंड केसला में जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर थे, सभी सेंटरों पर जाकर तहसीलदार श्रीमती निधि पटेल ने निरीक्षण किया, साथ ही गांव-गांव में जाकर लोगों के को पीले चावल का निमंत्रण दिया गया। सभी अधिकारियों ने कार्य किया जिसका परिणाम यह हुआ कि लोगों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News