इटारसी। आज सुबह सैर पर निकली एक महिला के गले से अज्ञात बाइकर्स ने जैन छीन कर भाग गए घटना पुराने तक्षशिला स्कूल के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीओपी महेंद्र मालवीयऔर टी आई रामस्नेही चौहान के साथ एएसआई संजय रघुवंशी,अनिल ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
चैन स्नैचिंग करने वाले बाइकर समीप ही रहने वाले गुड्डन पांडे के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने बारीकी से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे हैं। टीआई श्री चौहान ने बताया कि महिला मंजुलता शर्मा सुबह घूमने गई थी। घटना के संबंध में सभी थानों को जानकारी दे दी गई है और जिले में नाकेबंदी की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
महिलाएं होती सॉफ्ट टारगेट
सुबह के वक्त सैर करने कुछ महिलाएं अकेली ही जेवर पहने निकल जाती हैं। यह बड़ा जोखिम भरा है, क्योंकि महिलाएं ऐसे आरोपियों के निशाने पर होती हैं। सुबह का वक्त सुनसान होता है और रात में गश्त के बाद पुलिसकर्मी भी इस दौरान घर चले जाते हैं। लुटेरों ने ऐसा वक्त ही चुना है। इससे पहले भी पूर्व पार्षद मनोज गुड्डू गुप्ता की भाभी के गले से सुबह-सुबह ही चैन स्नैचिंग हुई थी। पुरानी घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को सुबह की सैर अकेले नहीं करना चाहिए। साथ ही जेवर पहनकर तो घर से नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि ऐसे अपराधी सुबह के सुनसान सड़क और महिलाओं के अकेलेपन का फायदा उठाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।