पशुओं को निराश्रित छोडऩे वालों पर 1 लाख 79 हजार रुपए का जुर्माना

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में पशुओं को निराश्रित छोडऩे वाले पशुपालकों के खिलाफ नोटिस और जुर्माने की कार्रवाई सतत जारी है। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मोहिनी शर्मा ने बताया कि गठित संयुक्त दल द्वारा जिले के सात नगरीय निकायों में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अभी तक जिले की सातों नगरीय निकायों में 358 प्रकरणों में पशुपालको पर 1 लाख 79 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया, जिसमें से 88500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल भी की गयी है, साथ ही 1000 पशुओं की टैगिंग कर पोर्टल पर पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से संयुक्त दल द्वारा शहर की व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर स्वछंद विचरण करने वाले पशुओं के कारण जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इस प्रकार की अव्यवस्थाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार जिले की सभी निकायों में अभियान चलाकर नगर पालिका एवं पशु चिकित्सा विभाग के 81 कर्मचारियों का संयुक्त टीम द्वारा पशुओं की टैगिंग और पशुओं को निराश्रित छोडऩे वाले पशुपालकों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!