बढ़ेगा चने का रकबा, किसानों को दिलाया जा रहा प्रमाणित किस्मों का बीज

होशंगाबाद। इस वर्ष चने का रकबा बढऩे की संभावना है। कृषि विभाग द्वारा इस रबी सीजन 2021-22 में फसलों का अनुमानित रकबा निर्धारित किया है।
उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने बताया कि जिले के कुल कृषि योग्य क्षेत्र 3,30,000 हैक्टेयर क्षेत्र में बोनी की जानी है। गत वर्ष जिले में 3,30,000 हैक्टेयर क्षेत्र में से 2,98,000 हैक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, 2,4000 हैक्टेयर क्षेत्र में चने की फसल एवं अन्य क्षेत्र में अल्प मात्रा में सरसों, गन्ना, मटर, मसूर फसल लगाई गई थी। इस वर्ष विभाग द्वारा दलहन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चने के क्षेत्र में लगभग 11000 हैक्टर क्षेत्र का लक्ष्य बढ़ाकर रखा गया है। इस वर्ष बुआई योग्य क्षेत्र 3,30,000 हैक्टेयर में से 2,85,000 है. क्षेत्र में गेहूं एवं 35,000 हैक्टर क्षेत्र में चने के रकबे का लक्ष्य रखा गया है।
विभाग के द्वारा किसानों को काप-रोटेशन अपनाने एवं दलहनी एवं तिलहनी फसलों (चना एवं सरसों) लगाने हेतु समझाईश दी जा रही है, जिसके कारण जिले में इस वर्ष चना एवं सरसों के क्षेत्र में बढ़ौतरी होगी। साथ ही साथ विभाग द्वारा जिले के समस्त 07 विकासखंडों में चना (किस्म आर.वी.जी. 201, 202, 203) एवं गेहूं (किस्म- पूसा तेजस, जी. डब्ल्यू 451) भंडारण कराकर अनुदान पर किसान भाईयों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में चने का बीज पर्याप्त मात्रा में अनुदान पर उपलब्ध है। किसान भाई विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय से गेहूं, चना, मसूर, सरसों का प्रमाणित किस्मों का बीज विभागीय योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!