बनखेड़ी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) बनखेड़ी का निरीक्षण किया है। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से नरवाई प्रबंधन, जैविक खेती, कस्टम हायरिंग आदि क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर सिंह ने जिले में जैविक खेती तथा कस्टम हायरिंग सुविधा को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि वैज्ञानिकों को दिए।