इन जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट, पाला पड़ने की संभावना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मप्र में शीतलहर का यलो अलर्ट (Yellow alert) है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार प्रदेश के दो दर्जन जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट है। इनमें अगले दो दिन शीतलहर, कहीं-कहीं शीतल दिन और कहीं मध्यम से घना कोहरा और पाला पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 1 एवं 2 जनवरी को न्यूनतम तापमानों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है।

– यहां चल सकी है शीतलहर : रायसेन, धार, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर एवं सागर।
– शीतल दिन वाले जिले : सागर संभाग के जिले तथा धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, सीहोर, बैतूल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, रीवा, सतना, गुना एवं दतिया।
– कोहरे की संभावना : सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला सहित रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, भोपाल, जबलपुर, रीवा एवं सतना।
– पाला पड़ सकता है : ग्वालियर, छतरपुर, दतिया।
ये हो सकते हैं प्रभाव

ठंडी हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं

ठंड सहनीय तो होगी लेकिन कमजोर लोगों के लिए हल्के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, पुरानी बीमारियों वाले लोगों को चिंता करने करके खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है।

इस दौरान यह करें
अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें, ढीली, हल्के वजन, कई सतहों वाले गर्म ऊनी कपड़े पहनें, सिर, गर्दन, हाथों को अच्छे से ढंककर रखें, गर्म पानी का सेवन करें और कोविड-19 की सावधानी का पालन करें।

पाला पडऩे पर यह करें
पाला होने की स्थिति में शाम के समय खेत की मेढ़ पर धुआं करें और सिंचाई शाम/रात्रि के समय करें। इसके अलावा सल्फर का 2 एमएल प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें या नहीं तो पाला लगने के तुरंत बाद यानी अगले दिन प्रात:काल ग्लुकोन डी 10 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!