– प्रीमियम जमा न करने का मामला
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। नगर परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर दुकान बनाकर नीलामी की गई है। लेकिन बोली लगाने वाले लोगों द्वारा कई माह बीतने के बाद भी प्रीमियम की राशि और किराया जमा नहीं किया गया है। जिसको लेकर शुक्रवार की रात्रि में नगर परिषद ने प्रशासक अनिल राठौड़ के आदेश पर स्टेडियम फेस टू की छह दुकानों पर तालाबन्दी कर दी है। दरअसल इन दुकानदारों द्वारा प्रीमियम की राशि जमा नहीं की गई है और ना ही राशि जमा करने के लिए किसी प्रकार से प्रशासन को आश्वस्त किया है। राजस्व निरीक्षक संजय परसाई ने बताया एसडीएम श्री राठौर द्वारा सीएमओ नरेंद्र सिंह रघुवंशी एवम उपयंत्री आर जी चौबे की मौजूदगी में प्रीमियम ना जमा करने वाले दुकानदारों की बैठक लेकर राशि जमा करने की बात कही थी। जिसके बाद करीब आधे से अधिक दुकानदारों ने 3 दिन में राशि जमा कर देने का लिखित आश्वासन दिया है। परंतु 6 दुकानदार ने ऐसा नहीं किया। जिसको लेकर नगर परिषद में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात को 6 दुकानों में तालाबंदी कर दी है ।