नर्मदापुरम। जिले में होली पर्व के दौरान कानून व्यवस्था चाक चौबंद रही। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) ने नर्मदापुरम शहर का सघन भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने शहर के प्रमुख चौक चौराहा का निरीक्षण कर सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम पुलिस लाइन (Control Room Police Lines) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां से पूरे जिले के विभिन्न प्वाइंटों की निगरानी की। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोठी बाजार, इंदिरा चौक, सराफा चौक से होते हुए रसूलिया, फेफरताल, एसपीएम आदि स्थानों का निरीक्षण लिया। जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर कानून व्यवस्था की मॉनिटरिंग की।