इटारसी। अज्ञात चोरों ने सोहागपुर (Sohagpur) में दो दुकानों में सेंधमारी करके डेढ़ लाख रुपए से अधिक नगदी चुरा ली है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास मोहन ट्रेडर्स (Mohan Traders) किराना दुकान से अज्ञात ने दुकान का ताला तोड़कर दराज में रखे एक लाख 20 हजार रुपए और दूसरी दुकान से 15 हजार रुपए के नोट एवं करीब 25 हजार रुपए की चिल्लर सहित कुल 1 लाख 60 हजार रुपए चुरा लिये हैं।