इटारसी। आज सीबीएसई (CBSE) द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में वर्धमान स्कूल(Vardhman School) के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर संस्था को पुन: गौरवान्वित किया है।
संस्था की छात्रा नमृता लालवानी ने कक्षा दसवी में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ 12 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने 90 फीसद अंक प्राप्त किये हैं और लगभग 50 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हैं। कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने पुन: वर्धमान का परचम लहराया है। परिधि निरापुरे ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय ने जिले में अपना स्थान बनाया है। 94.4 प्रतिशत के साथ पार्थ जैन ने कॉमर्स संकाय में जिले में अपना स्थान बनाया है। कक्षा बारहवी के 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये और 40 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है।