तीन दिन में बैली ब्रिज बनाने वाले आर्मी दल का कल सुबह होगा स्वागत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तीन दिन में बैली ब्रिज तैयार करने वाले आर्मी के इंजीनियरिंग दल का स्वागत कल सुबह 10:30 बजे इटारसी सहित जिले के अनेक संगठन करेंगे। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के आह्वान पर इटारसी सहित आसपास के सामाजिक, खेल संगठन और गणमान्य नागरिक सुखतवा नदी पर स्थित बैली ब्रिज के पास पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत 10 अप्रैल को नेशनल हाईवे पर सुखतवा नदी पर बने डेढ़ सदी पुराने अंग्रेजों के जमाने के पुल पर से एक डेढ़ सौ टन से अधिक वजनी ट्राला निकलसे से यह पुल टूट गया था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने ट्रैफिक चालू करने के लिए टूटे पुल के साइड से करीब तीन करोड़ की लागत से एक पुल तैयार किया था, लेकिन इस पुल की ऊंचाई कम होने से बारिश के दिनों में पुल पर पानी आने से एक दर्जन बार से अधिक आवागमन बंद हुआ था।
जिला प्रशासन की पहल पर भारतीय सेना के इंजीनियरिंग दल ने टूटे हुए पुल के दोनों छोर को जोड़ते हुए बैली ब्रिज का निर्माण तीन दिन में कर दिया है। विगत 10 अप्रैल से इस मार्ग से बंद यातायात का कल 31 अगस्त से शुभांभ भी किया जाएगा और बैली ब्रिज बनाने वाली सेना की टीम का सम्मान स्थानीय प्रशासन की पहल पर इटारसी के सामाजिक, राजनीतिक, खेल और सांस्कृतिक संगठन करेंंगे। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने भी गणमान्य नागरिकों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कल बुधवार 31 अगस्त को सुखतवा बैलीब्रिज पर पहुंचे और तिरंगा लहराकर, आर्मी के जवानों का हृदय से स्वागत करके उनका धन्यवाद करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!