एमजीएम कालेज में लगे शिविर में 404 विद्यार्थियों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाया

Post by: Aakash Katare

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) में आरटीओ कार्यालय नर्मदापुरम एवं महाविद्यालय के सौजन्य से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर लगाकर विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनवाए गए।

शिविर में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं आरटीओ कार्यालय की टीम में सियाराम मोरजाल, दिलीप कुमार, सौरभ दीवान, निरंजन तथा जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, सांसद प्रतिनिधि हरविंदर सिंह, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा,  प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, डॉ विनोद कृष्णा आदि मंचासीन रहे।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात के प्रति जागरूक करना एवं यातायात के नियमों से परिचय करा कर उनको ड्राइविंग लाइसेंस जारी कराना ताकि विद्यार्थी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने वाहनों को चलाएं।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि जिला मुख्यालय पर चर्चा करके यदि आवश्यकता हुई तो 1 माह बाद और भी कैंप लगाकर विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने वाहनों को चलाएं। अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और सभी काम समय पर करें आदि बातें अपने व्याख्यान में कहीं।

आरटीओ निशा चौहान ने कहा कि यातायात के संकेतों को महाविद्यालय के परिसर में लगाने की बात कही जिससे विद्यार्थी यातायात के संकेतों से परिचित हो सकें। परिवहन विभाग द्वारा एक ऐप भी जारी किया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी स्वयं भी लर्निंग लाइसेंस का आवेदन कर लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। इत्यादि बातें अपने व्याख्यान में कहीं।

विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा ने कहा कि मैं जब पहली बार सांसद प्रतिनिधि था, तो मैंने 700 विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए थे। सांसद प्रतिनिधि हरविंदर सिंह ने कहा कि हम यातायात विभाग से संपर्क कर जिले भर के महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य निरंतर करेंगे जिससे छात्रों को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम डॉ विनोद कृष्णा एवं डॉ कनकराज के संयोजन में किया गया जिसमें महाविद्यालय चार काउंटर बनाये जिसमें विद्यार्थियों ने  पंजीयन कराके लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया। शिविर में 285 छात्राओं एवं 119 छात्रों, कुल 404 विद्यार्थियों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाया।

संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार ने किया। विशेष सहयोग डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ दिनेश कुमार, डॉ आशुतोष मालवीय, प्रतीश महाला, रंजीता मलैया, शिखा चंद्रवंशी, श्रीमती प्रिया मालवीय, डॉ जिनेंद्र चौहान, डॉ दुर्गेश लसगरिया, डॉ सौरभ नेमा आदि प्राध्यापकों का विशेष सहयोग शिविर में मिला।

Leave a Comment

error: Content is protected !!