ग्रीन सिटी अभियान के लिए पार्षद के जन्मदिन पर लगायेंगे पौधा

Post by: Rohit Nage

  • – पार्षद अमित विश्वास के जन्मदिन पर नाला मोहल्ला में लगाया परिजात का पौधा

इटारसी। नगर को ग्रीन सिटी बनाने अब भाजपा पार्षद अपने साथी पार्षद के जन्मदिन पर पौधरोपण करेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे के ग्रीन सिटी अभियान को आगे बढ़ाने पार्षदों ने आज पार्षद अमित विश्वास के जन्मदिन पारिजात का पौधा रोपकर यह संकल्प लिया।

वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास के जन्मदिन पर पार्षदों ने नाला मोहल्ला में शिवमंदिर के सामने परिजात का पौधा लगाया। इस अवसर पर पार्षद अमित विश्वास, स्थानीय पार्षद कुंदन गौर, पार्षद शुभम गौर, कुंदन गौर सहित वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पटेल, बसंत चौहान, विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, भाजपा कार्यकर्ता सुनील यादव, पूरन मेषकर सहित अन्य मौजूद थे।

पार्षद अमित विश्वास ने कहा कि आज पार्षद साथियों ने तय किया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के ग्रीन सिटी अभियान को आगे बढ़ाना है। इसी के तहत तय कि पार्षदों के जन्मदिन पर पौधरोपण करेंगे, साथ ही वार्ड के नागरिकों को भी जन्मदिन पर पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

पार्षद कुंदन गौर ने कहा कि शिव मंदिर के सामने ट्री गार्ड के साथ में परिजात का शुभ पौधा लगाया है, यह पौधा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की नींव रखते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!