इटारसी। पास्टर्स फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन इटारसी के मसीह समाज के एक प्रतिनिधि दल ने आज एसडीएम से मुलाकात कर चर्च भवन और मसीह समाज को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग का एक ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने इटारसी, खेड़ा व सुखतवा चर्च में हुई आगजनी के बारे में चर्चा कर पुलिस प्रशासन व समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया कि बहुत कम समय में इस काम को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मसीह समाज के लोगों ने चर्च भवन और मसीह समाज को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
ज्ञापन देने में पास्टर सुभाष पंवार, पास्टर जैदी खान, पास्टर शैलेंद्र, महेश कुमरे, जयराज सिंह भानू, मनोज राज, जितेंद्र सैमुअल, विनोद दास, आशीष राज, बोनी जैकब, माइकल अंथोनी, सीपी लाल, विल्सन आदि सदस्य उपस्थित रहे।