नर्मदापुरम। सोमवार 20 से 22 मार्च तक 3 दिन के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी हड़ताल पर चले जाएंगे। राजस्व मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर इस बात की सूचना दे दी है।
राजस्व अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित मांग-राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित करा एवं राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के संबंधी में प्रांतीय संघ द्वारा अनेक निवेदन पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किये हैं। वर्तमान में संघ द्वारा पुन: उपरोक्त मांगों को ज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत किया था किन्तु शासन ने मांगों पर विचार नहीं किया।
विगत बुधवार को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) 20 मार्च सोमवार से 22 मार्च बुधवार तक तीन दिन के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। संघ की ओर से जानकारी दी गई है कि इस दौरान कार्यालयीन डिजीटन साइन वापस लिए जा रहे हैं, शासकीय वाहन वापस किया जा रहा है, समस्त प्रशासकीय वाट्सअप ग्रुप से पृथक हो रहे हैं और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी सहित समस्त कार्य से विरत रहेंगे।