इटारसी। रजक समाज का परिचय सम्मेलन 30 अप्रैल, रविवार को संतश्री गाडगे बाबा रजक समाज सेवा संघ के तत्वावधान में भोपाल में होगा।
समाज के राजकुमार मालवीय ने बताया कि सम्मेलन की जानकारी के लिए रजक समाज की एक बैठक आज रविवार 23 अप्रैल को इटारसी में आयोजित हुई। श्री मालवीय ने बताया सम्मेलन में मुख्य अतिथि गुरुदेव अशोक महाराज लखनऊ होंगे। इस अवसर पर समाज की मातृशक्ति महिला पार्षदों का सम्मान होगा।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शेर सिंह नागोरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमेश मालवीय, राकेश मनवारे, लीलाधर उदयपुरिया, संजय बाथरी, हरीश मनवारे, युवा समाजसेवी अनिकेत, मनोज मालवीय सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।