Update : ट्रक चालक की सतर्कता से बची तीन जिंदगियां

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नगर के रसूलिया स्थित चंदन नगर (Chandan Nagar) के पास ओवरब्रिज (Overbridge) के ठीक पहले एक ट्रक (Truck) में विस्फोट के साथ आग लग गयी। अचानक ट्रक में आग लगने से आसपास के लोग दहशत में आ गये। ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक साइड में लगाया और दो अन्य लोगों सहित तत्काल नीचे कूदकर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गया।

आज करीब 7 बजे अचानक चंदन नगर के पास चलते ट्रक में अचानक विस्फोट हुआ और ट्रक धू-धू करके जलने लगा था। घटना होते ही आसपास के लोग दहशत में आ गये। सूचना पर नगर पालिका (Municipality) की दो दमकल ने आकर आग पर काबू पा लिया है। ट्रक चालक विशाल चौरिया (Vishal Chauria) ने बताया कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच लेकर परासिया ( Parasia) जा रहा था।

रसूलिया चंदन नगर के पास उसकी सीट के नीचे डीजल टैंक में विस्फोटा हुआ और आग लग गयी। उसने जल्द से ट्रक साइड लगाया और ट्रक में बैठे दो अन्य लोगों को साथ लेकर ट्रक से नीचे कूद गया और दूर खड़े हो गये। लोगों ने तत्काल दमकल को खबर की और दो दमकल वाहनों ने आकर ट्रक की आग पर काबू पा लिया है। इस तरह से चालक की सतर्कता से तीन जिंदगियां बच गयीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!