रनिंग ट्रेन में डंडा मार कर यात्रियों का मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – लूटे 02 मोबाइल एवं ट्राली बैग 51,000 रुपए का मसरुका जब्त

इटारसी। जीआरपी इटारसी (GRP Itarsi) अंतर्गत चौकी नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने चलती ट्रेन (Train) में डंडा मारकर यात्रियों का मोबाइल (Mobile) लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 51 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

थाना जीआरपी इटारसी के क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में हो रही चोरियों / लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं तलाशी हेतु एसआरपी हितेश चौधरी (Hitesh Chowdhary) भोपाल (Bhopal) के निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल डॉ. अमित कुमार वर्मा (Dr. Amit Kumar Verma) तथा महेंद्र सिंह कुल्हारा (Mahendra Singh Kulhara) उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीआरपी थाना इटारसी ने टीम बना कर सतत चेकिंग गश्त ड्यूटी एवं सीसीटीवी (CCTV) के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस चौकी नर्मदापुरम द्वारा चलती धीमी गति की ट्रेनों में यात्रियों के हाथ में डंडा मार कर मोबाइल लूट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि 20 जून 23 को सूर्यकांत उपाध्याय पिता पूर्णानंद उपाध्याय उम्र 31 साल निवासी सी-1-89 बागसेवनिया आदर्श नगर जिला भोपाल ट्रेन 11072 अप कामायनी एक्सप्रेस के आगे के जनरल कोच में कमलापति से हरदा की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन में अत्यधिक भीड़-भाड़ होने से फरियादी गेट में खड़ा था। रेल्वे स्टेशन नर्मदापुरम से ट्रेन चलने के बाद धीमी गति से चल रही थी, तभी आउटर पर पोल के पास 02 लड़के खड़े थे जिसमें से एक ने फरियादी के हाथ में जोर से डंडा मारकर मोबाईल गिरा दिया एवं दोनों लड़के एक मोबाइल उठाकर भाग गये। मोबाइल की कीमत 15,000 रुपए बतायी गई है। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने जीआरपी थाना भोपाल में की थी। केस डायरी प्राप्त होने पर थाना जीआरपी इटारसी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। गंभीर लूट की घटना को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन में तत्काल मुखबिरों को पाबंद कर लूट करने वाले आरोपियों की तलाश हेतु चौकी प्रभारी नर्मदापुरम द्वारा टीम गठित की गई और विशेष रूप से उक्त प्रकरण हेतु टीम को लगाया।

मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एक बालक मिला जिसने पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी दीपू उर्फ दीपक जाटव उम्र 20 साल निवासी आदमगढ़ जिला नर्मदापुरम के साथ मिल कर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में लूटा गया मोबाइल जब्त कर, साथी दीपू उर्फ दीपक जाटव की तलाश की गयी, जो अपने घर से फरार मिला। बाद में आरोपी दीपू की सरगमी से तलाश की गयी, जो 02 जुलाई 23 को अपने पास एक धारदार बटनदार चाकू रखे मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ की गयी तो उसने धन्ना उर्फ धनराज यादव उम्र 28 साल निवासी नारायणनगर नर्मदापुरम के साथ मिल कर पूर्व में भी अन्य घटनाएं करना स्वीकार किया। आरोपियों से अन्य प्रकरणों में भी एक मोबाइल एवं एक ट्राली बैग जब्त किया गया है। आरोपी दीपू जाटव से एक चाकू एवं घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया हैं। सहायक उपनिरीक्षक ओपी गढ़वाल एवं टीम ने उक्त प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों का निकाल कर यात्रियों को घायल कर मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!