एक दर्जन से अधिक गांव के आधा सैंकड़ा किसान पहुंचे बिजली दफ्तर

एक दर्जन से अधिक गांव के आधा सैंकड़ा किसान पहुंचे बिजली दफ्तर

  • – फीडर में बदलाव की मांग लेकर डीई से चर्चा कर दिया ज्ञापन

इटारसी। लगातार कई घंटों की बिजली संबंधी परेशानी उठाने वाले करीब आधा सैंकड़ा किसानों ने आज शाम को पीपल मोहल्ला (Peepal Mohalla) स्थित बिजली दफ्तर (Electricity Office) के सामने डेरा जमा लिया था। ये किसान डीई से मिलने के लिए घंटों दफ्तार के बाहर खड़े रहे। उनको मिलने के लिए 2 बजे का समय दिया था, बाद उन्हें बताया गया कि डीई मीटिंग (Meeting) में नर्मदापुरम (Narmadapuram) गये हैं, लेकिन वे उनसे मिलकर उनको ही ज्ञापन सौंपने की जिद पर अड़े थे। डीई राजीव रंजन (DE Rajeev Ranjan) के आने पर उनको ज्ञापन दिया।

ग्राम पंचायत बीसारोड़ा (Gram Panchayat Bisaroda) के किसान फीडर बदलवाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वर्तमान में वे धुरपन फीडर (Dhurpan Feeder) से जुड़े हैं, जहां घरेलू और कृषि संंबंधी बिजली का बार-बार आना जाना बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि धुरपर फीडर को 33 केवी लाइन बूढ़ी माता फीडर (Budhi Mata Feeder) से सप्लाई दी जाए जिससे ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण हो सके। यहां से अथर्व पटेल, श्लोक पटेल, यश, रामकिशोर, लछीराम, मनोज, दीपक बड़कुर, प्रदीप चौरे, महेन्द्र चौरे, बांके बिहार सहित अनेक किसान आये थे।

ग्राम जुझारपुर, देहरी, गोंची तरोंदा, भट्टी, नयायार्ड के निवासी पथरोटा फीडर ( Pathrota Feeder) से जुडऩा चाहते हैं। उनका कहना है कि हमारे गांव की विद्युत व्यवस्था बिलकुल ठीक नहीं है। किसानी काम, स्कूलों आदि में बहुत कम वोल्टेज आता है। जमानी काफी दूर है, जिससे परेशानी होती है। गांव के जनपद संघ अध्यक्ष विक्रांत महालहा, हरिशंकर पाल, कुलदीप पटेल आदि ने कहा कि हमारे गांवों का पथरोटा फीडर से जोड़ा जाए।

इनका कहना है…

जमानी फीडर में कुछ खराबी आयी थी, फाल्ट तलाशकर ठीक कर दिया है। किसानों की कुछ मांगें हैं, उन पर काम करेंगे, कुछ बदलाव भी कर रहे हैं, प्रयास होगा कि परेशानी दोबारा न आये।

राजीव रंजन, उपमहाप्रबंधक मप्रमक्षेविवि कंपनी

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!