नि:शुल्क कराएंगे सामूहिक विवाह, मैरिज गार्डन भी फ्री होगा

नि:शुल्क कराएंगे सामूहिक विवाह, मैरिज गार्डन भी फ्री होगा

इटारसी।तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में द पार्क में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में समाज की ओर से घोषणा की गई है कि यदि एक माह के भीतर परिचय सम्मेलन में शामिल परिवारों के आपसी रिश्ते तय होकर दस की संख्या होती है तो समाज नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन करेगा।
इसी तरह से द पार्क के प्रबंधन ने भी इस मौके पर एक घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार यदि आगामी पंद्रह दिन के भीतर कोई रिश्ता तय होता है कि उनके लिए द पार्क की सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इन दोनों घोषणाओं का उपस्थित अतिथियों और अग्रवाल समाज के सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और इसे समाजसेवा की दिशा में बेहतरीन पहल कहा। तरुण अग्रवाल मंडल के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, मंडल के मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया कि समाज में बढ़ते लिंगानुपात की चिंता के बीच इस तरह के आयोजन काफी सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने इस तरह के आयोजनों को आज की जरूरत बताते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!