पहली बार श्‍मशान में विराजे शिव के पास महिला भक्‍त पहुंची काबड यात्रा लेकर, किया भोले का अभिषेक 

Post by: Aakash Katare

  • वार्ड क्रमांक 06 दक्षिण बंगलिया के शिव मंदिर से प्रारंभ हुई थी काबड यात्रा
  • महाकाल समिति दक्षिण बंगलिया ने निकाली काबड़ यात्रा

इटारसी। श्‍मशान वासी शिव का सावन माह में अभिषेक करने के लिए महिलाएं काबड यात्रा में पवित्र जल लेकर श्‍मशान पहुंची। यह अदभूत, अकल्‍पनीय दृश्‍य आज इटारसी के आईएसओ प्रमाणित शांतिधाम में देखने को मिला। बडी संख्‍या में महिला भक्‍त काबड लेकर बोल बम के जयकारे लगाकर उस स्‍थान पर पहुंची जहां महिलाएं कभी नहीं जाती है।

यहां शांतिधाम में बनी शिवजी की विशाल प्रतिमा का पूजन कर उनका जलाभिषेक किया। वार्ड क्रमांक 06 दक्षिण बंगलिया में मौजूद विशाल शिवलिंग का पूजन कर यात्रा प्रारंभ हुई थी।

महाकाल समिति दक्षिण बंगलिया वार्ड 06 यहां से काबड यात्रा प्रारंभ करते वक्‍त नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, वार्ड पार्षद जिमी कैथवास, वार्ड 26 पार्षद कुंदन गौर, वार्ड 08 पार्षद ज्योति बाबरिया, पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान, राजकुमार बाबरिया से पूजन कराकर काबड यात्रा का प्रारंभ किया।

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय, महाकाल समिती दक्षिण बंगलिया की सदस्य छाया मेहरा, प्रीति कैथवास, रीता प्रजापति, पिंकी बाबरिया, संध्या राजपूत, हीरा प्रजापति, संतर कैथवास, रेखा कैथवास, सुनीता कैथवास, कामिनी बौरासी, चंद्रा मेहरा, सवित्री कश्यप पिंक बाबरिया, रीता प्रजापति, हीरालाल बाबरिया, संध्‍या मेहरा, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री राजकली बाबरिया सहित अन्‍य मौजूद रही।

काबड यात्रा ने वार्ड 08 उत्‍तर बंगलिया में जब प्रवेश किया तो यहां पार्षद ज्‍योति बाबरिया, पत्रकार राजकुमार बाबरिया व वार्ड के नागरिकों ने काबड यात्रा का शानदार स्‍वागत किया और यहां से वार्ड के नागरिकों के साथ यात्रा में शामिल हुए।

काबड यात्रा में पत्रकार बसंत चौहान, पशुपतिनाथ धाम समिति के अध्‍यक्ष मेहरवान सिंह चौहान, हीरालाल बाबरिया, विनोद बाबरिया, राजकुमार चौहान, मुकेश बाबरिया, विकास बाबरिया, नीरज बाबरिया, दिलीप बाबरिया सहित अन्‍य बडी संख्‍या में बंगलिया के नागरिक मौजूद थे।

तिरंगा लेकर निकाली का यात्रा

वार्ड क्रमांक 6 दक्षिण बंगलिया से प्रारंभ की गई कावड़ यात्रा में विशेष बात यह भी रहेगी कावड़ यात्रा में तिरंगा भक्तों ने पकड़ा हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए कावड़ यात्रा में धर्म ध्वज की जगह तिरंगा शामिल किया गया।

शांतिधाम समिति ने जताया आभार –

शांतिधाम समिति के सदस्‍य वरिष्‍ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने यहां वार्ड 06 और 08 के नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि पहली बार ऐसा देख रहा हूं कि काबड यात्रा शांतिधाम आई है और विशेष बात तो यह है कि महिलाएं यहां काबड लेकर भोलेबाबा का अभिषेक कर रही हैं। उन्‍होंने बंगलिया के नागरिकों व पार्षद का आभार जताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!