इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के ग्राम डूमर (Village Dumar) में दूधी नदी (Dudhi River) के जेतवाड़ा घाट में नहाते समय पांच बच्चों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को पीडि़त परिवारों को उचित आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।