रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जीआरपी ने अवैध गांजे के साथ महिला को गिरफ्तार किया

इटारसी। विधान सभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में सघन चेकिंग के दौरान जीआरपी इटारसी (GRP Itarsi) को एक और बड़ी सफलता मिली है। रेल्वे स्टेशन इटारसी (Railway Station Itarsi) पर अवैध गांजा कीमती करीब 2 लाख 40 हजार का परिवहन करते विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) की महिला को पकड़ा।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रूपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में जप्ती की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर रेल पुलिस इकाई भोपाल (Bhopal) क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन (Railway Station) एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग हेतु हितेश चौधरी (Hitesh Chaudhary), पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) अति. पुलिस अधीक्षक रेल एवं महेंद्र सिंह कुल्हाड़ा (Mahendra Singh Kulhada) उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी इटारसी (GRP Itarsi) में जीआरपी, आरआईबी इटारसी (RIB Itarsi) एवं आरपीएफ स्टाफ (RPF Staff) की गठित संयुक्त टीम को स्टेशन चेकिंग के पीएफ नंबर 01 खंडवा छोर तरफ, रेल्वे स्टेशन इटारसी (Railway Station Itarsi) पर एक संदिग्ध महिला दिखी।

पूछताछ कर चेकिंग किये जाने पर महिला के बैग से अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम कल्याणी राव (Kalyani Rao) पति राम गोपाल राव (Ram Gopal Rao) उम्र 40 साल निवासी ग्राम पेंडु थाना मधपालम, जिला विशाखापट्टनम का होना बताया। गांजे की मात्रा लगभग 06 किलो की 2,40,000 रुपए थी। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार मौके की कार्यवाही की जाकर अपराध पंजीबद्ध किया विवेचना में है।

मामले में आरोपी को गिरफ्तार विशेष न्यायालय नर्मदापुरम मे पेश किया। उक्त कार्य में जीआरपी इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, सउनि अनीता दास, सउनि शेख मकसूद, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार, राजेन्द्र यादव, दीपक यादव, सुमित, संगीता धुर्वे आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार बाजपेयी, आरक्षक राकेश मीना, अशोक बारीवे की सराहनीय भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News