एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री गालव का रेलकर्मियों ने किया स्वागत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) और महिला शक्ति चंपा वर्मा (Champa Verma) का इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर यूनियन के नेताओं और रेलकर्मियों ने आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, आरके यादव, मनोज रैकवार, मुबारक अली, शंभू, प्रीतम तिवारी, प्रदीप मालवीय, पंकज गुप्ता, दीपक कुमार, राहुल सोनी, रामस्वरूप वकील सिंह, नीतिश कुमार, अभिमन्यु सिंह, एसके गुप्ता, अभिषेक, शरीफ, रामबाबू, दीपक साल्वे इटारसी, वाणिज्य विभाग के लगभग 15 टीसी, महिला रेल कर्मचारियों ने स्टेशन पर पहुंचकर स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!