विशेष बच्चों ने उकेरे मनभावन चित्र

Post by: Manju Thakur

इटारसी। यूको बैंक के स्थापना दिवस पर बैंक प्रबंधन ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। बैंक प्रबंधन ने यहां रेस्ट हाउस के पास स्थित कोशिश विशेष विद्यालय के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. स्कूल के मानसिक नि:शक्त बच्चों ने मनभावन चित्र उकेरे। बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपनी भावनाओं को बहुत ही खूबसूरती के साथ अभिव्यक्त किया। बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव कुमार रावत ने बच्चों के उत्साह व कला की सराहना की। विद्यालय की संचालिका श्रीमती अचला मिश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन विशेष बच्चों को उत्साहित करते हैं एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल होने को प्रेरित करते हैं। विशेष छात्र शकील, आर्यमन, संचिता, कै$फ, अमन, गुनगुन को बैंक ने उपहार भी प्रदान किए। इस मौके पर यूको बैंक के अधिकारी दुर्गावती कैथवास, अर्पित चौधरी, शालिन रैकवार, तरुण अग्रवाल, पुनीत दुबे, सुधांशु मिश्रा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!