इटारसी। कलेक्टर जिला नर्मदापुरम सुश्री सुनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नर्मदापुरम शहर में आबकारी दल ने भीलपुरा एवं मदारवाड़ा के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर 42 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 200 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए,जब्त की गई सामग्री की अनुमानित 28400 रुपए है।
औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में ग्राम पारछा एवं नागपुर कला में कार्यवाही की गई। आरोपियों के तीन प्रकरण कायम किये। जब्त सामग्री 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन है। इटारसी शहर में सूरजगंज और नाला मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर कुल 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1050 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 प्रकरण कायम किए। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 113000 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, राजेश साहू, केके पडरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी, नर्मदा प्रसाद मेहरा, मनोज रघुवंशी, गोपाल रघुवंशी, रामदत्त शर्मा, विकास लोखंडे, धर्मेन्द्र बारंगे, दुर्गेश पडरिया आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।