पूज्य प्रबोध स्वामी इटारसी में 27 से 29 फरवरी तक रहेंगे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जगत नियंता भगवानप्रगट गुरु हरि परम् पूज्य प्रबोध स्वामी स्वामी नारायण के अंशावतार 27 फरवरी से 29 फरवरी तक इटारसी में उपस्थित रहेंगे तथा भक्त परिवारों में मुलाकात और आशीर्वाद के पश्चात 29 फरवरी की सायंकाल 5 बजे सरला मंगल भवन में सत्संग सभा को संबोधित करेंगे। सत्संग समाप्ति के पश्चात स्थानीय समिति ने सभी आगंतुकों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की है।

उक्त जानकारी संजय विसरिया एवं गजानन मालवीय ने दी है। पूज्य महाराज के आगमन को लेकर इटारसी सत्संग सभा के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्रबोध स्वामी महाराज का संक्षिप्त परिचय गुरु हरी हरी प्रसाद स्वामी के स्वधाम गमन के पश्चात आध्यात्मिक परंपरा को कायम रखते हुए विद्यानगर स्थित आत्मीय विद्या धाम से प्रबोध स्वामी ने अपने युग कार्य को प्रवाहित रखा। उनका जन्म जूनागढ़ के पास बंथली गांव में सन 1953 में हुआ। सन् 1972 में श्री हरि प्रसाद द्वारा दीक्षा ग्रहण की और साधु जीवन के 50 वर्ष पूर्ण किए। उन्होंने देश-विदेश में प्रादेशिक संत बनकर सेवा दी।

उत्सवों और महोत्सवों के माध्यम से समाज में भक्ति और संस्कारों का सिंचन किया। देश-विदेश में लाखों मीलों का विचरण किया और हजारों युवकों और भक्तों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। उनका जीवन सदैव निर्मानी, सरल और साधुता से सभर है। वे युवाओं के मित्र और मां बनते हैं। प्रसंगों में प्रभु और गुरु का बल लेना कभी नहीं चूकते हैं। आज हरी प्रबोधम स्वामी जी की प्रेरणा से हरी प्रबोधम परिवार समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियां निभाते हुए अनेक सेवा प्रवृत्ति में लगा हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!