कन्या शाला के गेट तक पहुंची गुमटियां, प्राचार्य ने लिखा अतिक्रमण हटाने नपाध्यक्ष को पत्र

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज के सामने दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ रहा है। अब दुकानें कन्या शाला के गेट तक पहुंच गयी है, जबकि स्वयं विधायक मीटिंग में कह चुके हैं कि गेट से दोनों तरफ अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। बावजूद इसके इनको रोकने की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य ने अब नगर पालिका अध्यक्ष को एक पत्र देकर शाला के सामने से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। प्राचार्य ने पत्र में जिक्र किया है कि शासकीय कन्या उमावि सूरजगंज इटारसी के सामने ऑटो एवं दुकानों का अतिक्रमण है जिससे परेशानी हो रही है।

कन्या शाला में विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंघ छाबड़ा ने कहा कि अतिक्रमण के कारण छात्राओं एवं शिक्षकों को आवागमन में असुविधा हो रही है। यहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। उन्होंने भी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से अनुरोध किया है कि स्कूल के सामने से अतिक्रमण को हटवाया जाये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!