इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज 27 सितंबर को प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 18 स्वयंसेवकों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. मंजू मालवीय, डॉ सौरभ तिवारी एवं डॉ पूर्णिमा अतुलकर निर्णायक के रूप में रहे। इस प्रतियोगिता हर्षिता चंद्र किशोर खंडेलवार ने प्रथम, अर्चना अशोक ने द्वितीय तथा शिवानी राम सिंह धुर्वे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. सतीश ठाकरे, डॉ. प्रवीण कुशवाहा,डॉ धीरज गुप्ता, डॉ. वेद प्रकाश भारद्वाज एवं अन्य महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।