राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने ग्राम देहरी में लगाया हड्डियों की जांच का शिविर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला नर्मदापुरम इटारसी की सभी सदस्यों ने आज हड्डियों की गुणवत्ता की निशुल्क जांच एवं परामर्श कैंप ग्राम पंचायत देहरी में उप सरपंच कैलाश बडक़ुर के सहयोग से लगाया।

शिविर में डॉ. नेहा भंडारे ने सभी मरीज की जांच के आधार पर लगभग 100 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत देहरी में एक वृक्ष मां के नाम आह्वान पर पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर हिन्दू वाहिनी की जिलाध्यक्ष अर्चना मालवीय, संरक्षक ममता मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला, ज्योति त्रिवेदी, सविता शर्मा, रंजना राजपूत, शीला मालवीय, किरण मालवीय, हरीश मालवीय, दीपक मालवीय, सुरेन्द्र मालवीय आदि सदस्यों ने मिलकर इस कैंप को सफल बनाया।

शिविर में श्री धूतपापेश्वर कंपनी के मैनेजर राजेश मालवीय का बड़ा योगदान रहा। अंत में हिंदू वाहिनी की सभी सदस्यों ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!