भारत माता की जय के नारों के साथ निकली तिरंगा यात्रा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • स्कूली बच्चों के बैंड ने बढ़ाया जोश, कतारबद्ध होकर अनुशासन से चले बच्चे
  • विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने प्रारंभ कराई तिरंगा यात्रा
  • विधायक डॉ. शर्मा निवास के सामने तिरंगा यात्रा का स्वागत भी किया गया
  • नगर के 25 स्कूलों के लगभग ढाई हजार बच्चे हुए तिरंगा यात्रा में शामिल

इटारसी। इटारसी (Itarsi) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इटारसी में नगरपालिका परिषद (Municipal Council) ने इसी श्रंखला में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के सामने मौजूद महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के सामने से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पहुंची, यहां पर यात्रा का समापन राष्ट्रगान के बाद हुआ। इस दौरान शहर की सडक़ों पर भारत माता की जय के नारों का उद्घोष हुआ।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के नेतृत्व में प्रारंभ हुई यात्रा में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure), सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra), भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद कीर्ति दुबे ,राहुल प्रधान, कुंदन गौर, शुभम गौर, अमित विश्‍वास, पार्षद सभापति प्रति‍निधि शहबाज बेग, विधायक प्रतिनिधि मंडी देवेंद्र पटेल, पार्षद दिलीप गोस्‍वामी, पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्‍यक्ष मयंक मेहतो, महिला मोर्चा अध्‍यक्ष पुरानी इटारसी बबीता चौहान, वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र दुबे, पूर्व पार्षद अभिषेक कनोजिया, अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा अध्‍यक्ष नफीस खान, युवा मोर्चा अध्‍यक्ष पुरानी इटारसी सौरभ चौधरी, अतुल शुक्‍ला, रोहित वेषकर, शुभम प्रजापति, जीनियस प्‍लानेट स्‍कूल संचालक मो जाफर सिद्धीकी, अशोक लाटा, गणेश साकल्‍ले, प्रकाश केवट, बसंत चौहान, आशीष मालवीय, भाजयुमो जिला मंत्री गोपाल शर्मा, जिला हॉकी संघ सचिव कन्‍हैया गुरयानी, अंकित चौरे, दीपकांत पटेल, उत्कर्ष नागे सहित अन्‍य मौजूद थे। तिरंगा यात्रा में करीब 2500 से अधिक स्‍टूडेंट शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!