इटारसी। सेवा भारती (Seva Bharti) के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया (Satish Aggarwal Sanwaria) ने एक बैठक का आयोजन अशोक दाल मिल (Ashok Dal Mill) पर रखा। बैठक में सेवा भारती के सभी सदस्यों से चर्चा के दौरान जिलाध्यक्ष ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजेंद्र तोमर (Rajendra Tomar), उपाध्यक्ष देवेंद्र राठौर (Devendra Rathore), उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल (Raju Aggarwal), सचिव गौरव मित्तल (Gaurav Mittal), सह सचिव दीपक वर्मा (Deepak Verma), मीडिया प्रभारी विनीत राठी (Vineet Rathi) एवं कार्यकारिणी सदस्य में राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Aggarwal), प्रदीप राठौर (Pradeep Rathore), प्रकाश पहलवान ( Prakash Pehalwan), संजीव बडक़ुर (Sanjeev Badkur), को बनाया। जिला अध्यक्ष ने नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सेवा भारती के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को भुजरिया देकर भुजरिया पर्व की शुभकामनाएं दी। जिले के पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे उपस्थित थे। नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेंद्र तोमर ने कहा कि हमारी कार्यकारिणी गठित होने से सेवा भारती के सेवा के काम में अच्छी गति आएगी। हम जिला कार्यकारिणी को पूरा-पूरा सहयोग देंगे।