इटारसी। आज इंडियन क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग का फाइनल मैच मिनी गांधी स्टेडियम में खेला गया। मैच आज सिंसियर क्लब और सिंध क्लब के बीच था। जिसमें सिंध क्लब ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से यह जीत हासिल की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, राकेश जाधव सभापति नपा, युवा मोर्चा से सन्नी छाबडा ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में चंचल पटेल समाजसेवी, जाफर सिददीकि संचालक जीनियस प्लेनेट स्कूल, पप्पू गुरयानी एवं कन्हैया गुरयानी हॉकी खिलाडी उपस्थित थे।