सात केन्द्रों पर सख्त निगरानी में हुए पेपर
इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवी की परीक्षा आज से शहर के सात केन्द्रों पर प्रारंभ हुई। परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है और नकल रोकने के अलावा परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के साथ लगभग हर व्यवस्था पर सख़्त निगरानी है।
आज सुबह से शहर के सात परीक्षा केन्द्रों शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूखा सरोवर पुरानी इटारसी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज, शासकीय स्कूल मेहरागांव, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला मालवीयगंज, महावीर जैन हायर सैकंड्री स्कूल और मित्र उच्चतर माध्यमिक शाला में सख़्त निगरानी में कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने पहला हिन्दी का पेपर दिया। पहले दिन नकल का कोई प्रकरण बनने के समाचार नहीं हैं।