- वृद्धों के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारतीय ज्ञान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. व्हीके सीरिया वृद्धजन के रूप में हाकम सिंह तथा वृद्धाश्राम से पधारे दादाजी को शाल, श्रीफल एवं मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए डॉ. व्हीके सीरिया ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हमें वृद्धों के प्रति सहानुभूति एवं तत्परता तथा सेवाभाव की स्मृतियों को न केवल तरोताजा करता है बल्कि वृद्धों के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है जिससे आगे आने वाली पीढ़ी इस भाव को सहज कर रख सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार आज वृद्धजनों एवं शिक्षाविदों का सम्मान महाविद्यालय में किया जा रहा है। महाविद्यालय परिवार प्रतिवर्ष वृद्धजन दिवस के अवसर पर सेवा का काम करता रहा है। वृद्धजनों के लिए प्रतिवर्ष महाविद्यालय परिवार के द्वारा वृद्धजनों के लिए आवश्यक सामग्रियां जैसे दवाईयां, टूथपेस्ट, साबुन, फल, तेल आदि प्रदान कर वृद्धजनों की आवश्यकता की पूर्ति में एक छोटा सा सहयोग करता रहा है। 03 अक्टूबर को महाविद्यालय परिवार के द्वारा वृद्धजनों को फल इत्यादि प्रदान कर सम्मानित करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. विनोद कृष्णा, डॉ. मनीष कुमार चौरे, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. संतोष अहिरवार, श्रीमती मीरा यादव आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।